ड्राफ्ट्समैन की कमी से रुका काम

एसोसिएशन ने पीडब्ल्यूडी में जल्द पद भरने को उठाई मांग

नगरोटा बगवां – हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग में इसमें ड्राफ्ट्समैन के विभिन्न श्रेणियों के लगभग 590 स्वीकृत पदों में से 267 पद रिक्त होने से विभाग का काम प्रभावित होने के कगार पर है। विभाग में इस समय जूनियर ड्राफ्ट्समैन के 265 स्वीकृत पदों में से लगभग 100 पद रिक्त चल रहे हैं। इसी तरह ड्राफ्ट्समैन के 180 स्वीकृत पदों में से लगभग 140 पद रिक्त चल रहे हैं। हैड ड्राफ्ट्समैन के 121 पदों में से लगभग 10 पद रिक्त चल रहे हैं। सर्किल हैड ड्राफ्ट्समैन के 18 स्वीकृत पदों में से लगभग चार पद रिक्त चल रहे हैं तथा योजना अधिकारी के 13 स्वीकृत पदों में से तीन पद रिक्त चल रहे हैं। हिमाचल प्रदेश ड्राफ्ट्समैन एसोसिएशन के महासचिव सतीश कुमार ने कहा कि इन सभी श्रेणी के रिक्त चल रहे पदों के कारण लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न जोनल कार्यालयों, वृत्त कार्यालयों एवं मंडल कार्यों की रेखा शाखाओं में ड्राफ्ट्समैन की भारी कमी होने के कारण विभाग का काम प्रभावित हो रहा है। विभाग के विभिन्न वृत्त एवं मंडल कार्यालयों की प्रत्येक शाखाओं में स्वीकृत पांच पदों में से केवल एक जूनियर ड्राफ्ट्समैन के सहारे ही चल रहा है, जबकि विभाग की रेखा शाखाओं से विभाग के पूरे बजट को योजनाबद्ध तरीके से खर्च करने की योजना बनाई जाती है। प्रदेश ड्राफ्ट्समैन एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि लोक निर्माण विभाग के विभिन्न कार्यालयों में ड्राफ्ट्समैन के रिक्त चल रहे पदों को शीघ्र भरा जाए। इससे कार्यालयों में खाली चल रहे पदों की कमी को पूरा किया जा सके तथा आम जनता के कार्य प्रभावित न हो।