ढांक से गिरकर ग्रामीण की मौत

संधी में पेश आया हादसा, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा शव

चंबा – ग्राम पंचायत संधी में ढांक से गिरकर एक ग्रामीण  की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्यार सिंह पुत्र बुधिया राम वासी गांव भुईड के तौर पर की गई है, जो कि पेश से पेंटर का काम करता था। मृतक बीते कुछ दिनों से लापता चल रहा था। पुलिस ने शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार भुईड गांव से कुछ ही दूरी पर सोमवार सवेरे राहगीरों ने ढांक में एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा, जिसकी सूचना तुरंत सदर पुलिस थाना चंबा को दी। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। मगर मौके पर शव की पहचान न होने पर मेडिकल कालेज की मार्चेरी में रखवा दिया। इसी बीच दोपहर बाद मृतक के परिजनों ने मेडिकल कालेज पहुंचकर शव की पहचान लापता प्यार सिंह के तौर पर की।  मृतक के परिजनों ने प्यार सिंह की मौत को लेकर कोई शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने संधी में ढांक से गिरकर एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि की है।