दादी मां के नुस्खे

डा.जगीर सिंह पठानिया, सेवानिवृत्त

संयुक्त निदेशक आयुर्वेद  हि.प्र।

*पांच ग्राम मेथी पाउडर शुगर व जोड़ों के दर्द में उपयोगी है।

*सिर दर्द व भूख खोलने व दस्त रोकने के लिए पांच ग्राम धनियां गुणकारी है।

*काली मिर्च का दो ग्राम पाउडर  गले की खराश व दर्द, खांसी, छपाकी में फायदेमंद है।

*पिपली या मघ पीसकर दो ग्राम की मात्रा में पाचन, खांसी, कब्ज  जैसे रोगों में शहद के साथ सेवन करने से फायदा होगा।

*सोंठ की तीन ग्राम मात्रा खांसी, श्वास, अपचन पीड़ा आमबात में फायदेमंद है।

*छोटी इलायची माउथ फ्रेशनर है। ये खांसी व वमन रोकती है।

Email : feature@divyahimachal.co

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।