दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की चादर, कई ट्रेनें लेट और फ्लाइट ऑपरेशन भी प्रभावित

दिल्ली-एनसीआर में आज भी कोहरे की चादर छाई रही। कोहरे की वजह से सड़कों पर दृश्यता कम रही, ऐसे में सुबह सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं। बढ़ती ठंड और कोहरे की वजह से बहुत सारी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। कम दृश्यता की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन भी प्रभावित हुआ है।दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण आधी रात तक 46 फ्लाइटें डायवर्ट की गई थीं। पिछले 24 घंटे में 19 से ज्यादा उड़ानों को रद्द भी किया गया है। घने कोहरे के कारण शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 300 से ज्यादा फ्लाइटों में देरी हुई।उधर, कोहरे को देखते हुए पहले ही बहुत सारी ट्रेनें कैंसल की जा चुकी हैं। कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। शुक्रवार को 100 से अधिक ट्रेनें दो घंटे विलंब से चल रही थीं। आज उत्तर भारत की 17 ट्रेनें ऑपरेशनल कारणों से लेट चल रही हैं।