नए सत्र में मनमानी फीस पड़ेगी भारी

शिक्षा विभाग स्कूलों पर करेगा कार्रवाई, जारी की अधिसूचना

शिमला –नए सत्र में निजी स्कूलों को मनमाने ढंग से फीस बढ़ोतरी करना भारी पड़ सकता है। अब निजी स्कूलों की मनमानी पर शिक्षा विभाग कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगा। यही वजह है कि गुरुवार को उच्च शिक्षा विभाग ने इस बाबत निजी स्कूलों के लिए अधिसूचना जारी कर दो टूक कहा है कि दिसंबर के अंत में अभिभावकों के साथ जनरल हाउस किया जाए। इस दौरान साल भर के नए सत्र को लेकर रूपरेखा तैयार की करने के निर्देश शिक्षा विभाग ने जारी किए हैं। शिक्षा विभाग ने अपने आदेशों में साफ किया है कि नए सत्र में निजी स्कूल एक्स्ट्रा फीस वसूली न करें। इसके साथ एजुकेशन ट्रिप के नाम पर भी अभिभावकों से बिना पूछे कोई फंड न लिया जाए। वहीं नए सत्र के दौरान छात्रों के फीस शेड्यूल के साथ बेवजह का फंड न वसूला जाएं। शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में इस साल अभिभावकों के हुए आंदोलन का हवाला देते हुए कहा गया है कि मनमाने ढंग से फीस वसूली कर अभिभावकों को फिर से सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर न किया जाए। शिक्षा विभाग की ओर से ये भी आदेश जारी किए गए हैं कि शिक्षा अधिनियत 2003 के तहत निजी स्कूलों में पीटीए का गठन भी किया जाए। इसके साथ ही दिसंबर में होने वाली बैठक के बाद साल भर के लिए जो रूपरेखा तय होती है, उसे स्कूल नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक किया जाए।