नशामुक्त समाज का गठन हमारी जिम्मेदारी

होटल इरावती में कार्यशाला में बोले पर्यटन विकास अधिकारी

चंबा – पर्यटन विभाग की ओर से गुरूवार को होटल इरावती में प्रदेशव्यापी नशा निवारण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार ने की। कार्यशाला में होटल एसोसिएशन, होम स्टे और रेस्टोरेंट संचालकों ने हिस्सा लिया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि नशा मुक्त समाज का गठन हमारा पहला दायित्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए एक अभिशाप है। उन्होंने उपस्थित लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया।उन्होंने कहा कि 15 नवंबर से आरंभ हुए प्रदेशव्यापी नशा निवारण अभियान का समापन पंद्रह दिसंबर को होगा। विजय कुमार ने विभिन्न द्गकार के नशों से मानव स्वास्थ्य पर होने वाले कुप्रभावों के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि तंबाकू, खैनी, गुटका, बीड़ी व सिगरेट से गले मुंह व फेफड़ों में कैंसर होता है तथा गांजा, अफीम व शराब के सेवन से पूरा पाचन तंत्र खराब हो जाता है, जिससे व्यक्ति का स्वास्थ्य हर तरफ से कमजोर होने लगता है। उन्होंने होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों और होम स्टे और रेस्टारेंट संचालकों से प्रदेशव्यापी नशा निवारण अभियान को बेहतर तरीके से सिरे चढाने में सहयोग भी मांगा। इस मौके पर इरावती होटल के सहायक प्रबंधक विकास दत्ता, होटल एसोसिएशन के हरदीप सिंह, पवन वैद व नितिन धामी सहित काफी तादाद में होटल व रेस्टोरेंट और होम स्टे संचालक मौजूद रहे।