नाले में लापता युवती की लाश

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा शव, 18 नवंबर हो हुई थी घर गायब

चंबा-सलूणी उपमंडल की बांगल पंचायत में एक युवती की नाले में गिरने से मौत हो गई। मृतका की पहचान सपना देवी पुत्री जीवन सिंह वासी गांव संडेरा पोस्ट आफिस बांगल के तौर पर की गई है। पुलिस ने सिविल अस्पताल डल्हौजी में मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इत्ल्ला रपट रोजनामचे में डालकर घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार संडेरा गांव की सपना देवी 18 नवंबर को घर से कामकाज के सिलसिले में निकली थी, मगर वह वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने अपने स्तर पर हर संभावित जगह सपना देवी की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। इसी बीच 20 नवंबर को परिजनों ने सपना की गुमशुदगी की रपट चौहड़ा पुलिस चौकी में दर्ज करवा दी। पुलिस व परिजन सपना देवी की तलाश में जुटे हुए थे। इसी बीच गत शाम ग्रामीणों ने मेंहदू नाला में सपना का शव पड़ा हुआ देखा। शव मिलने की सूचना पाते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहंुच गए, जहां परिजनों ने शव की पहचान लापता सपना के तौर पर की गई। आरंभिक जांच में पाया गया है कि सपना देवी की मौत पांव फिसलने के कारण नाले में जा गिरने से हुई है। फिलहाल सपना देवी की मौत को लेकर परिजनों ने भी कोई संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है। मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया गया है।