नेशनल स्के चैंपियनशिप में छाए शिवांकर-मनप्रीत

 पंचकूला –दो दिवसीय ऑल इंडिया स्के चैंपियनशिप का रविवार को शुभारंभ हो गया। ओलंपिक भवन सेक्टर तीन में आयोजित चैंपियनशिप में अलग-अलग कैटेगरी में मुकाबले करवाए गए। इस चैंपियनशिप का शुभारंभ स्के एसोसिएशन ऑफ  हरियाणा के चेयरमैन अमन बोपाराय ने किया, जबकि भारत सरकार युवा मामले एवं खेल विभाग के सलाहकार लेफिटनेंट कर्नल रिटायर्ड अमरबीर सिंह और स्के फेडरेशन ऑफ  इंडिया के महासचिव गैंड मास्टर मीर विशेष अतिथि रहे। पुलिस बैंड ने आए हुए अतिथियों और खिलाडि़यों का शानदार स्वागत किया। इसके बाद गीता के श्लोकों का उच्चारण कर हरियाणा में चल रही गीता जयंती महोत्सव की जानकारी दी गई। प्रतियोगिता में हरियाणा टीम के अलावा तेलंगाना, चंडीगढ, दादरा नगर हवेली, दिल्ली, सिक्किम, पंजाब एवं आंध्र प्रदेश की टीमें भाग ले रही हैं। चेयरमैन अमन बोपाराय ने खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि गीता में खिलाडि़यों के लिए जीत का मंत्र है कि कर्म करो और फल का इच्छा मत रखो। खिलाडि़यों को अपनी बेस्ट परफार्मेंस देनी है। हरियाणा के सचिव हरीश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के अंदर इन सभी राज्यों से 150 के करीब लड़के व लड़कियां, कोच एवं मैनेजर भाग लेने पहुंचे हैं। इसमें पांच जोन की टीमें भाग ले रही हैं। पहली जोन में हरियाणाए तेलंगाना, चंडीगढ़, दादरी, पंजाब एवं आंध्र प्रदेश और दूसरी जोन में उत्तराखंड, गोवा, झारखंड, मध्य प्रदेश, मनीपुर, बिहार एवं तीसरी जोन में राजस्थान, असम, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश एवं चौथी जोन में हिमाचल, केरल, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप से टीमों के बीच मुकाबले करवाए जा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे, वह जम्मू एवं कश्मीर में मार्च में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस दौरान क्वान वन लड़के में शिवांकर प्रताप सिंह पंजाब प्रथम, राहुल तलवार दिल्ली द्वितीय, व्रिमदेव तेलगांना और आयुष चंडीगढ़ संयुक्त तौर पर तृतीय रहे, जबकि लड़कियों के मुकाबले में मनप्रीत प्रथम, निश्त फातिमा द्वितीय एवं रित्तिका एवं दिवांशी तृतीय रहीं। क्वान टू लड़कों में करन शर्मा प्रथम, हर्ष गोयल द्वितीय एवं भार्गव राम एवं साहिल तृतीय रहे। इसी तरह लड़कियों में डी ज्योति प्रथम, विष्णु द्वितीय एवं शीतल कुमारी एवं लक्ष्मी प्रसाना तृतीय रहे। सोमवार को फाइनल मुकाबले होंगे, जिसमें समापन समारोह में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता विजेताओं को सम्मानित करेंगे।