पंजाब के डेराबस्सी पहुंची विजिलेंस टीम

सोलन – लाखों रुपए की महंगी गाडि़यों की ठगी मामले में विजिलेंस की टीम ने पंजाब के डेराबस्सी से कुछ रिकार्ड जब्त किया है। शातिरों द्वारा गाडि़यों का पंजीकरण डेराबस्सी में करवाया गया था। इस संदर्भ में विजिलेंस की टीम ने पंजीकरण संबंधी सभी दस्तावेज जब्त कर उसकी जांच की जा रही है। गौर रहे कि विजिलेंस की टीम अभी तक तीन शातिरों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि एक जमानत पर है। इसके अलावा मुख्य आरोपी अभी भी विजिलेंस की गिरफ्त से दूर है। उल्लेखनीय है कि विजिलेंस की टीम अभी तक छह वाहन रिकवर कर चुकी है, जबकि पांच वाहनों की रिकवरी शेष है। करोड़ों रुपए की गाडि़यों की ठगी का यह मामला दिसंबर 2018 का है। डीएसपी, विजिलेंस, सोलन संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि विजिलेंस की टीम ने पंजाब के डेराबस्सी से गाडि़यों की पंजीकरण संबंधी रिकॉर्ड को कब्जे में लिया है। शातिरों ने डेराबस्सी में ठगी की गाडि़यों का पंजीकरण करवाया था।