पाकिस्तान के व्हाट्सऐप ग्रुप में हिमाचल के 300 नंबर, जनता घबराई

धर्मशाला – पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के एक नंबर से व्हाट्सऐप ग्रुप में एक ही सीरीज के कई नंबर शामिल करने से लोग घबरा गए हैं। प्लस 92 वाले इस नंबर का एडमिन पाकिस्तान का बताया जा रहा है। इसने 9817053500 से 9817053800 तक की सीरीज के  मोबाइल नंबर एड किए हुए हैं। अब यह सवाल उठने लगे हैं कि सीरीज में मोबाइल नंबर एड करने की क्या वजह है। पाकिस्तान इससे किसी नापाक साजिश को अंजाम तो नहीं देना चाहता है। इस बात को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं और सारे मामले की छानबीन की जा रही है। हिमाचल में पाकिस्तान के एक व्हाट्सऐप नंबर की ओर से बनाए गए ग्रुप ने हड़कंप मचा दिया है। सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान के एक व्हाट्सएप नंबर ने हिमाचल के करीब 300 मोबाइल नंबरों को इसमें जोड़ लिया है। पाकिस्तान के मोबाइल नंबर के एडमिन द्वारा बनाए गए ग्रुप में कौन बनेगा करोड़पति के वीडियो डाले गए हैं। इसके अलावा इसमें कौन बनेगा करोड़पति खेल में शामिल होने के लिए लालच दिया गया है। देहरा के एक व्यक्ति का नंबर जब इस व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़ा, तो उसने एडमिन का नंबर चेक किया, तो वह पाकिस्तान की सीरीज का निकला। इसके बाद डर के मारे उसने व्हाट्सऐप ग्रुप से खुद को बाहर निकाल लिया। जैसे-जैसे हिमाचल के लोगों को पता लगता गया कि एडमिन नंबर पाकिस्तान सीरीज का है तो उन्होंने खुद को ग्रुप से वाहर कर लिया। पाकिस्तान के  923007767196 नंबर से ग्रुप बनाया गया था। करीब 300 नंबरों को जोड़ा गया था। इसकी भनक लगते ही हिमाचल की सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। पुलिस भी तफ्तीश कर रही है।