पुलवामा में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान

श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार तड़के पुलवामा जिले में घेराबंदी एवं तलाश अभियान (कासो) शुरू किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलवामा जिले के शार, खरेव क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद रविवार रात राष्ट्रीय राइफल, जम्मू कश्मीर पुलिस की विशेष अभियान दल (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त अभियान चलाया। अभियान के दौरान हालांकि इलाके को चारों से घेरने के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलबारी हुई। रात में अंधेरा होने के कारण अभियान रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि इलाके में सुरक्षा अधिक कड़ी करने के मद्देनजर नजदीक के सैन्य शिविरों से अतिरिक्त जवानों को बुलाया गया है।