पूर्वोत्तर को सुलगा रहा विपक्ष

झारखंड में अमित शाह का राहुल गांधी पर बड़ा हमला

गिरिडीह-दिल्ली में कांग्रेस की देश बचाओ रैली के बाद बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड के गिरिडीह में एक रैली के दौरान जोरदार पलटवार किया। शाह ने नागरिकता संशोधन कानून पर राहुल गांधी और विपक्ष को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हिंदू-मुस्लिम राजनीति, नक्सलवाद और आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि हम तीन तलाक का कानून लाए तो कांग्रेस ने इसे मुस्लिम विरोधी बताया और अब नागरिकता संशोधन कानून को मुस्लिम विरोधी बता रही है। शाह ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल नॉर्थ-ईस्ट में हिंसा को भड़का रहे हैं। हम अभी नागरिकता संशोधन बिल लाए तो कांग्रेस के पेट में दर्द हो गया। अमित शाह ने चुनावी जनसभा में कहा कि कांग्रेस पार्टी सालों से हिंदू-मुसलमान की राजनीति, नक्सलवाद और आतंकवाद को बढ़ावा देती आई है। आतंकवाद को कठोर तरीके से नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री आकर रोकता है तो उसमें उनको तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति दिखाई पड़ती है। हम तीन तलाक का कानून लाए तो कांग्रेस ने इसे मुस्लिम विरोधी बताया। हमने अनुच्छेद 370 हटाया तो कांग्रेस ने इसे मुस्लिम विरोधी बताया। अब नागरिकता संशोधन कानून को वह मुस्लिम विरोधी बता रही हैं। बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में धार्मिक प्रताड़ना झेलने वाले शरणार्थी वर्षों से नर्क की जिंदगी जी रहे थे, लेकिन कांग्रेस इसे मुस्लिम विरोधी कह रही है। ये बिल मुस्लिम विरोधी नहीं है। कांग्रेस को आदत पड़ी है मुस्लिम विरोधी कहने की।  उन्होंने कहा कि कल मेघालय के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री मिलने आए। उन्होंने कुछ समस्या बताई थी। मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि इसमें सकारात्मक रूप से सोचकर मेघालय की समस्या का हम समाधान निकालेंगे।