पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ में खरीदा, IPL इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

कोलकाता  – IPL के 13वें संस्करण के लिए खिलाड़ियों की नीलामी जारी है। इस बीच नीलामी की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलियाई फास्ट बोलर पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया है। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने साढ़े 15 करोड़ रुपये की कीमत में अपने खेमे में किया। कमिंस से पहले उनके हमवतन ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स XI पंजाब ने पौने 11 करोड़ रुपये में खरीदा। 2 करोड़ की बेस प्राइज वाल पैट कमिंस का नाम जब नीलामी के लिए सामने आया तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शुरुआत से उन्हें अपने खेमे में लाने का जोर लगाया। दोनों फैंचाइजियां इस खिलाड़ी की कीमत 14.50 करोड़ रुपये तक पहुंचा चुकी थीं। लग रहा था टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 इस तेज गेंदबाज को सिर्फ दिल्ली और बेंगलुरु की टीमें अपनी टीमें लेने के लिए जोर दिखा रही हैं। लेकिन बहुत देर तक इस बोली से दूर बैठी कोलकाता नाइट राइडर्स ने अचानक 15 करोड़ की बोली लगाकर अपनी एंट्री की और इस खिलाड़ी को 15.50 करोड़ रुपये में अपने खेमे में कर लिया। आईपीएल इतिहास में किसी विदेशी खिलाड़ी पर पहली बार इतनी ज्यादा रकम बरसी है।

आईपीएल में अभी तक कमिंस
पैट कमिंस ने आईपीएल में पहली साल 2014 में एंट्री की थी, तब भी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने ही उन्हें चुना था। इसके बाद साल 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें 4.5 करोड़ रुपये में अपने खेमे में किया। एक साल बाद 2018 अडिशन में वह 5.4 करोड़ में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा बने। हालांकि तब वह चोट के कारण पूरे टूर्नमेंट से बाहर हो गए थे।