प्रियंका की सुरक्षा में सेंध

बिना अनुमति घर में घुसे अज्ञात लोग, सेल्फी लेने की जिद

नई दिल्ली – दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वढेरा के आवास का सुरक्षा घेरा तोड़ने का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, एक सप्ताह पहले अज्ञात लोग बिना उनके आवास में घुस गए और प्रियंका के साथ सेल्फी लेने का अनुरोध करने लगे। उधर, गृह मंत्रालय ने मामले का संज्ञान लिया है। गृह राज्य मंत्री का कहना है कि वह इस संबंध में अपने अधिकारियों से बात करेंगे। बता दें कि यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब हाल ही में गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटा दी गई है और उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी गई है। मामले में सीआरपीएफ  से शिकायत की गई है, जिसके पास अब गांधी परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। उल्लेखनीय है कि एसपीजी की सुरक्षा हटाए जाने पर कांग्रेस सहित विभिन्न विपक्षी पार्टियों ने भाजपा को लोकसभा में घेरा और बदले की राजनीति का आरोप लगाया था। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि  एसपीजी प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए है, इसका स्टेटस सिंबल के तौर पर इस्तेमाल नहीं होगा।