प्री जनमंच में 149 शिकायतें ओके

साहो में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपमंडलाधिकारी शिवम प्रताप सिंह ने जाना ग्रामीणों का दर्द

साहो – चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत 22 दिसंबर को साहो में आयोजित किए जाने वाले जनमंच कार्यक्रम के तहत सोमवार को ग्राम पंचायत रजींडू, द्रोथा, पद्धर व साहो के लिए पूर्व जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी चंबा शिवम प्रताप सिंह ने की। उन्होंने जनमंच कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। इस पूर्व जनमंच कार्यक्रम में 149 आवेदन प्राप्त हुए, जिन्हें संबंधित विभागों को आगामी कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया। उन्होंने कहा कि जनमंच लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए घर द्वार अवसर उपलब्ध करवाता है। उन्होंने जनमंच कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का भी आग्रह किया। कार्यम के दौरान विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई। पूर्व जनमंच कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत साहू में ग्रामीण विकास विभाग के तत्त्वावधान में आरंभ की गई विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों के अतिरिक्त नागरिक चिकित्सालय, लोक मित्र केंद्र व स्थानीय बैंक शाखा का निरीक्षण भी किया गया । इस अवसर पर तहसीलदार चंबा रोशन लाल, खंड विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, एसडीओ विद्युत हरि सिंह, एसडीओ आईपीएच हमिंद्र  चौणा, एसएमएस उद्यान प्रमोद शाह व स्वास्थ्य अधिकारी डा. करण समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।