बर्फ में आधा डूबा बाबा केदारनाथ का मंदिर

देहरादून। उत्तराखंड में बीते कई दिनों से जारी बर्फबारी के बीच केदारनाथ मंदिर के आसपास बर्फ की मोटी परत जम गई है। हाल ही में हुई बर्फबारी के कारण जहां केदारनाथ मंदिर का आधा हिस्सा बर्फ में डूब गया है, वहीं औली, मुक्तेश्वर समेत तमाम पर्यटन स्थलों पर भी बर्फबारी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी बर्फबारी के बीच केदारनाथ मंदिर के आसपास बर्फ की मोटी परत जम गई है। बर्फबारी के कारण मंदिर का आधा हिस्सा बर्फ के बीच दिखाई दे रहा है। इसके अलावा यहां चल रहे निर्माण कार्य भी बंद हो गए हैं। केदारनाथ मंदिर के आसपास बर्फ की मोटी परत की तस्वीरें पिछले दिनों भी सामने आई थीं। केदारनाथ मंदिर के कपाट फिलहाल शीतकाल के लिए बंद हैं और यहां श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं है।