बस में म्यूजिक सिस्टम दिखा तो खैर नहीं

परिवहन विभाग ने सरकारी व निजी बस आपरेटर्ज को दिया हफ्ते का अल्टीमेटम

चंबा – परिवहन विभाग चंबा ने सरकारी एवं निजी बस आपरेटर्ज को जल्द स्टीरियो सिस्टम निकालने की अंतिम चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा है कि भविष्य में अगर निरीक्षण के दौरान किसी भी बस में स्टीरियो पाया गया तो बस मालिक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्टीरियो सिस्टम निकालने को लेकर विभाग द्वारा आपरेटर्ज को एक सप्ताह का समय दिया गया है। एक सप्ताह के बाद विभाग की ओर से विशेष अभियान शुरू कर बसों का निरीक्षण किया जाएगा। यदि किसी भी बस में स्टीरियो सिस्टम पाया गया तो न केवल उसका स्टीरियो जब्त होगा बल्कि बस मालिक को भारी भरकम जुर्माना भी अदा करना पड़ेगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार बीते कुछ दिनों से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबा को लोगों की ओर से शिकायतें मिल रही हैं कि कुछ चालक चलती बस में मोबाइल फोन पर बाते कर रहे हैं। ऐसे में किसी भी समय कोई अप्रिय घटना हो सकती है। यदि ऐसे बिगड़ैल चालकों पर जल्द ही शिकंजा न कसा गया तो कई मासूमों को अपनी जान भी गंवानी पड़ सकती है। इसके अतिरिक्त बस परिचालकों द्वारा यात्रियों को टिकटें न देने की भी विभाग के पास गुप्त शिकायतें पहुंच रही हैं। उधर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबा ओंकार सिंह का कहना है कि यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बसों में स्टीरियो बजाने और चलती बस में चालक द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों की शिकायतें मिल रही हैं। जल्द ही जिला की सड़कों पर नाकाबंदी कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की शिकायत परिवहन अथवा पुलिस विभाग को अवश्य करें, ताकि उन पर कार्रवाई कर उन्हें सबक सिखाया जा सके।