बाइक सवारों से पकड़ी 716 ग्राम चरस

खैरी-सुंडला मार्ग पर पुलिस ने दबोचे तस्कर, मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

चंबा – खैरी-सुंडला मार्ग पर पुलिस ने मोटरसाइिकल सवार दो लोगों से 716 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  मादक द्रव्य अधिनियम की धारा-20 के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेने हेतु अदालत में पेश करने की जा रही है। पुलिस ने चरस तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपियों से चरस खेप की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। चौहड़ा पुलिस चौकी की टीम ने बंरगाल के समीप धरोड़ी में नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान बनीखेत की ओर जा रहे पंजाब नंबर के मोटरसाइकिल को निरीक्षण हेतु रोका गया। पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग घबरा गए। पुलिस की पूछताछ में मोटरसाइिकल पर सवार लोगों ने अपनी पहचान मलकीत सिंह वासी गांव नावभांगल तहसील मुकेरियां और विनोद कुमार वासी गांव चखरीफ जिला गुरदासपुर पंजाब के तौर पर बताई। पुलिस को दोनों की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर शक के आधार पर तलाशी लेने दौरान कब्जे से 716 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में दोनों के खिलाफ  खैरी थाना में मामला दर्ज किया है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने बंरगाल के पास मोटरसाइकिल सवार दो लोगों से 716 ग्राम चरस बरामद होने की पुष्टि की हैं। उन्होंने दोहराया कि जिला में सक्रिय चरस माफिया की धरपकड़ हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।