बारिश-बर्फबारी से ठंड ने जकड़ा चंबा

आज से तीन दिन तक तल्ख तेवर दिखाएगा मौसम, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

चंबा-पीरपंजाल एवं धौलाधार की पर्वत चोटियांें के अलावा चंबा के पहाड़ी क्षेत्रों मंे हुई बर्फबारी एवं निचले क्षेत्रांे में बूंदाबांदी से पहाड़ी जिला चंबा जिला चंबा फिर से प्रचंड ठंड की चपेट में आ गया है। पिछले दो दिनांे से बादलों से घिरे आसमान के बीच पहाड़ों पर हो रहे हल्के हिमपात से तापमान भी काफी गिर गया है। बुधवार को दिन के सयय चंबा का मिनीमम तापमान चार डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकार्ड किया गया है। वहीं जनजातीय क्षेत्र भरमौर एवं पांगी के अलावा अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों का तापमान माईन्स डिग्री से नीचे चल रहा है। ठंड से बचने के लिए लोग हीटर अलाप के अलाप का सहारा लेने के साथ गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करने लगे हैं। वहीं जनजातीय क्षेत्र पांगी एवं भरमौैर के साथ जिला के अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में लोग घरों मंे ही कैद हो गए हैं। उधर मौसम विभाग प्रदेश के अलावा चंबा के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम तल्ख तेवर  की संभावना जाहिर की है। इस दौरान जिला के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी एवं मैदानों मंे भारी बारिश की संभावना है। वहीं मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर लोगांे को बिना किसी कार्य के चलते घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है।