बीएचयू में अब राजीव गांधी का नाम हटाने पर घमासान

वाराणसी – काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का विवाद से पीछा नहीं छूट रहा है। संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय (एसवीडीवी) में पहले गैर हिंदू शिक्षक डा. फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर विवाद खत्म होते ही विश्वविद्यालय के दक्षिणी परिसर (बरकछा) से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम हटाने के प्रस्ताव पर विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है। मीरजापुर जिला में स्थित बीएचयू के दक्षिणी परिसर का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर 13 वर्ष पूर्व हुआ था। दक्षिणी परिसर के नाम से राजीव गांधी का नाम हटाकर सिर्फ बीएचयू दक्षिणी परिसर करने पर बीएचयू कोर्ट ने मुहर लगाई है। राजीव गांधी का नाम हटाने के प्रयास को अमलीजामा पहनाने के लिए संबंधित प्रस्ताव को विश्वविद्यालय की विद्वत परिषद से पास कराना होगा। इसके बाद प्रस्ताव को कार्यकारिणी की बैठक में लाकर उससे भी हरी झंडी लेनी होगी। नाम बदलने के प्रस्ताव की जानकारी मिलते ही विरोध शुरू हो गया है।