भारत की धमाकेदार शुरुआत, रोहित-राहुल क्रीज पर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक टी-20 मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 5 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (5 रन) और केएल राहुल (0 रन) क्रीज पर हैं।इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं. युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।खराब फिल्डिंग और लचर गेंदबाजी का खामियाजा भुगत रही टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक टी-20 मैच में उतरेगी तो उसे अपनी कमियों से पार पाकर बेहतर प्रदर्शन करना होगा. दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन वेस्टइंडीज ने तिरूवनंतपुरम में दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की.  इससे पहले विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर भारत ने हैदराबाद में पहला मैच जीता था।