मंजीर स्कूल में छात्रों को नशा न करने के दिए टिप्स

सुरंगानी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंजीर में बुधवार को नशा निवारण अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्त्रम का आयोजन किया गया। पाठशाला के प्रिंसीपल धमेंद्र कुमार की देखरेख में आयोजित कार्यक्त्रम में सुरंगानी पुलिस चौकी प्रभारी राजेश व मुख्य आरक्षी दीप राज ने मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। मुख्य आरक्षी दीप राज ने अपने संबोधन में छात्रों को नशे के सेवन से होने वाली शारीरिक हानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों से खुद को नशे से दूर रखकर स्वस्थ जीवन जीने को कहा। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी रहेगी। पाठशाला के प्रिंसीपल धमेंद्र कुमार ने नशा निवारण अभियान के बारे में जानकारी देने के साथ बच्चों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। इस मौके पर पाठशाला स्टाफ और काफी तादाद में छात्र मौजूद रहे।