मंडी की प्रीति को पीएचडी की उपाधि

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के 25वें दीक्षांत समारोह में मिला सम्मान

मंडी-हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 25वें दीक्षांत समारोह में मंडी की बेटी और कांगड़ा की बहू प्रीति को पीएचडी की उपाधि मिली है। प्रीति ने अपना शोध कार्य हिमाचल प्रदेश विवि के पूर्व चांसलर प्रो. राजेंद्र सिंह चौहान के दिशा-निर्देश में किया। प्रीति की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल मंडी में हुई है और राजकीय वल्लभ महाविद्यालय से स्नातक व स्नातकोतर की शिक्षा प्राप्त की है। प्रीति ने राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि एमफिल में वह प्रदेश भर में दूसरे स्थान रहीं। प्रीति राजनीति शास्त्र में यूजीसी नेट और जेआरएफ प्राप्त कर चुकी हैं। इसके अलावा प्रीति संवेदनशील कवियत्री भी हैं। वह जिला व राज्य स्तर के साहित्यिक सम्मेलनों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुकी हैं। प्रीति ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर के अलावा अपने गुरुजनों और माता भुवनेश्वरी और पिता लाल चंद और पति एडवोकेट मलकीयत सिंह को दिया है। उनके पति प्रदेश उच्च न्यायालय में कार्यरत हैं।