महंगाई पर शहर भर में जोरदार रैली

वामपंथी संगठन के कार्यकर्ताओं ने चंबा में बोला हल्ला

डीसी के जरिए पीएम-सीएम को भेजा ज्ञापन

चंबा –सीपीआईएम की चंबा जिला इकाई ने मंगलवार को बढ़ती मंहगाई सहित जनहित से जुड़ी मांगों व समस्याओं को लेकर मुख्यालय पर रैली निकालकर जोरदार हल्ला बोला। टैक्सी स्टैंड से केंद्र व प्रदेश सरकार विरोधी नारों के बीच आरंभ हुई रैली पूरे शहर की परिक्रमा के उपरांत डीसी आफिस के बाहर जाकर समाप्त हुई। तदोपरांत सीपीआईएम ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किए। इस मौके पर सीटू की जिला सचिव सुदेश ठाकुर भी विशेष तौर से मौजूद रहीं। माकपा के जिला सचिव नरेंद्र कुमार ने बढती मंहगाई ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। केंद्र व प्रदेश की सरकार बढती मंहगाई पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार सरकारी उपक्रमों को बेचने पर लगी हुई है, जिसका माकपा कड़े शब्दों में विरोध करती है। देश में महिलाओं के खिलाफ  अपराध का ग्राफ  लगातार बढ़ता जा रहा है। कृषि पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नरेंद्र कुमार ने कहा कि चंबा जिले की बात करे तो यहां स्वास्थ्य, सड़क व शिक्षा जैसी सुविधाएं बुरी तरह चरमराई हुई हैं। मेडिकल कालेज सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की कमी ने लोगों के मर्ज को बढ़ाकर रख दिया है। चंबा शहर में पार्किग की समस्या सालों से चली आ रही है। मेडिकल कालेज भवन का निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो पा रहा है। शहर के कई वार्ड अभी तक सीवरेज सुविधा से नहीं जुड पाए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द बढती मंहगाई पर अंकुश लगाने के साथ- साथ जनहित की मांगों का हल न किया गया तो पार्टी आम लोगों को लामबंद कर एक बडा आंदोलन छेडने से भी गुरेज नहीं करेगी। इस विरोध प्रदर्शन में माकपा के अलावा वामपंथी संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।