मेरे खिलाफ रचा जा रहा षड्यंत्र

शिमला-कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि पार्टी में उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है, लेकिन वह संगठन के लिए काम कर रहे हैं और ऐसे ही करते रहेंगे। कुछ नेता जानबूझकर दबाव बनाने की कोशिशें कर रहे हैं, मगर उन्हें मालूम नहीं है कि कांग्रेस अब बदल चुकी है। सोनिया गांधी ने उन्हें काम करने का मौका दिया है और वह पूरी निष्ठा के साथ अपना काम करेंगे। महंगाई के खिलाफ दिल्ली में प्रस्तावित कांगे्रस की राष्ट्रीय रैली को लेकर पार्टी कार्यालय में दूसरे दिन रणनीतिक बैठक हुई। राठौर ने यहां कहा कि विधायक अपने निजी कारणों से गुरुवार को हुई बैठक में नहीं आ सके, जिन्होंने अपने कारण भी बताए हैं। ऐसे में उनके प्रतिनिधि यहां पर मौजूद थे, मगर इस तरह से प्रचारित किया गया है कि उनके साथ कोई नहीं है। यह केवल साजिश है। बैठक में पूर्व मंत्री चंद्र कुमार, विधायक नंद लाल, इंद्रदत्त लखनपाल, लखविंदर राणा, मोहन लाल ब्राक्टा, पूर्व विधायक अजय महाजन, रवि ठाकुर, प्रकाश चौधरी, गंगूराम मुसाफिर, मनसा राम, कुलदीप सिंह पठानिया,  यादविंदर गोमा, आदर्श सूद, टेकचंद डोगरा, रघुवीर सिंह, अजय बहादुर, चेतराम ठाकुर के अतिरिक्त धर्मशाला के मेयर दवेंद्र सिंह जग्गी, सेवादल के अध्यक्ष अनुराग शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनव चन्देल,  राहुल ठाकुर, केवल सिंह पठानिया,  गीता नेगी, शशि शर्मा के अतिरिक्त जिलों के पूर्व अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकरिणी के पूर्व सदस्य व कई पूर्व पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।