मोदी ने मदन मोहन मालवीय की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षाविद्, स्वतंत्रता सेनानी एवं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।श्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया, “भारत माता की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने के साथ आजादी के आंदोलन में भी अहम भूमिका निभाई। उनकी विद्वता और आदर्श देशवासियों को सदा प्रेरित करते रहेंगे।”

श्री मालवीय का जन्म 25 दिसंबर 1861 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था। उन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 1916 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की। उनका निधन 12 नवंबर 1946 को वाराणसी में हुआ।