यूनेस्को ने परखा कालका-शिमला ट्रैक

शिमला – यूनेस्को की टीम ने बुधवार को कालका -शिमला विश्व धरोहर की व्यवस्था को जांचा। यूनेस्कों की दो सदसीय टीम ने जायजा लिया कि इस धरोहर को किस तरह से सुरक्षित रखा गया है। नियोहायाशी और माकइल परसन की टीम ने कालका- शिमला के हर स्टेशन के टै्रक का जायज़ा लेने का बाद एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसे रेल प्रशासन को भी सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। राज्य और प्रदेश सरकार को यह रिपोर्ट सौंपी जाएगी, जहां पर यह बताया जाएगा कि इसका संरक्षण किस तरह से किया जा रहा है। बता दें कि यहां पर टीम ने कालका-शिमला रेलमार्ग पर चलने वाले भाप इंजन का भी जाएजा लिया गया है। यूनेस्को से आए सदस्यों ने ट्रैक के सभी स्टेशंस और गाडि़यों की स्थिति की रिपोर्ट भी लिफाफे में बंद कर दी है। टै्रक की स्थिति के बारे में कालका-शिमला रेल अधिकारियों से भी जानकारी मांगी गई है।