रोहतांग टनल को अब अटल के नाम से जानेगी दुनिया

रोहतांग टनल को अब अटल टनल के नाम से जाना जाएगा। बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मनाली में पहुंच इसका ऐलान किया है। उन्होंने अटल जयंती के अवसर पर बुधवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के प्रीनी स्थित गांव में पहुंच उनके घर में जहां पूजा-पाठ किया, वहीं उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अटल टनल के बन जाने के बाद जहां लाहुल स्पीति के लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा, वहीं लाहुल स्पीति का संपर्क साल भर विश्व से जुड़ा रहेगा। यह जल्दी देश को समर्पित कर दी जाएगी। अटल टनल के बन जाने के बाद लाहुल स्पीति के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। साथ ही पर्यटन की दृष्टि से भी अटल टनल अहम भूमिका अदा करेगी। इस दौरन मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि भी दी। वहीं उनके गांव में एक बूटा बेटी के नाम योजना का भी आगाज किया।