लाबुशाने न्यूजीलैंड पर भारी

पहले टेस्ट के पहले दिन आस्ट्रेलिया के चार विकेट पर 248 रन

पर्थ – मार्नस लाबुशाने (नाबाद 110) के शतक की मदद से आस्ट्रेलिया ने यहां पर्थ स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले दिन-रात टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 248 रन का स्कोर बना लिया। स्टंप्स के समय ट्रेविड हैड 34 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 20 रन बनाकर लाबुशाने के साथ नाबाद लौटे। लाबुशाने ने 202 गेंदों पर अब तक 14 चौके और एक छक्का लगाया है। टेस्ट क्रिकेट में उनका यह तीसरा शतक है। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट लिए 23 रन की अविजित साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले, मेजबान आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम ने 75 के स्कोर तक अपने दोनों ओपनरों डेविड वार्नर(43) और रोरी बर्न्स (9) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद लाबुशाने ने स्टीवन स्मिथ (43) के साथ तीसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी करके मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।