लामू-सांह में 80 लाख से बनेंगे स्कूल भवन

विधायक जियालाल कपूर ने रखी आधारशिला; डल्ली से सांह सड़क पर बस को दिखाई हरी झंडी, 174 गैस कनेक्शन भी बांटे

भरमौर – जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल मे विधायक जिया लाल कपूर ने ग्राम पंचायत लामू व सांह  के राजकीय उच्च विद्यालय भवनों की आज विधिवत रूप से आधारशिला रखी। 80 लाख से निर्मित होने वाले दोनों भवनों में चार-चार कमरों की सुविधा उपलब्ध होगी। ग्राम पंचायत सांह  में आयोजित जनसभा में जियालाल कपूर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भरमौर पांगी में शिक्षा सड़क स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। इस दौरान उन्होंने राज्य एंव केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उन्होंने लोगों को अवगत करवाते हुए कहा कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर में विकास कार्यों के लिए धन की कमी को आड़े आने नहीं दिया जाएगा। जनजातीय उपयोजना के तहत परियोजना सलाहकार समिति मे कई नई योजनाओं को शामिल किया जा रहा है जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सांह के लिए पशु व आयुर्वेदिक औषधालय भवन को तथा संपर्क मार्ग सांह से मेहणा  को परियोजना सलाहकार समिति के तहत नई स्कीम में शामिल कर बजट का प्रावधान किया जाएगा  जिसके लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि होली उपतहसील के लिए जल्द ही एक अन्य एंबुलेंस मुहैया करवाई जाएगी। भरमौर में बिजली की समस्या के बारे में उन्होंने बताया कि लाहल ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के उपरांत भरमौर को 24 घंटे बिजली मुहैया करवाई जाएगी। ग्राम पंचायत लामू में लोगों की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने कहा कि हीलिंग गांव के लिए संपर्क मार्ग का भी जल्द निर्माण करवाया जाएगा जिसके  प्राक्कलन को तैयार करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विधायक जियालाल कपूर ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित सड़क डल्ली से सांह मार्ग पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिससे ग्राम पंचायत सांह के पांच वार्ड कि लगभग 1100 की जनसंख्या वाले गांव को बस सुविधा से लाभान्वित किया गया। इस अवसर  पर सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक कपूर का गर्मजोशी से स्वागत किया। यह बस शाम पांच बजे होली से चलेगी और रात्रि ठहराव के उपरांत के सुबह सांह से  होली के लिए रवाना होगी लोगों की मांग के अनुरूप इसकी समयसारिणी में और बदलाव भी किया जाएगा। इन कार्यक्त्रमों के दौरान गांव हीलिंग, सांह तथा कुठेड में विधायक जियालाल कपूर ने गृहिणी सुविधा योजना के तहत 174 घरेलू गैस चूल्हे व गैस सिलेंडर भी पात्र परिवारों को वितरित किए। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पीपी सिंह पंचायत समिति अध्यक्षा नीलम ठाकुर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग इंद्र सिंह उत्तम, खंड विकास अधिकारी महिंद्र राज सहित ग्र्राम पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।