वालंटियर को स्किल डिवेलपमेंट पर दें टिप्स

चंबा –उपायुक्त विवेक भाटिया ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के वालंटियरों के लिए ओरियंटेशन आधारित एक ऐसे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाए, जिसमें आपदा प्रबंधन से लेकर स्किल डिवेलपमेंट और अन्य गतिविधियों को लेकर उपयोगी टिप्स प्रदान किए जा सकें। उपायुक्त ने यह बात सोमवार को युवा कार्यक्रमों को लेकर गठित जिला स्तरीय एडवाइजरी कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के वालिंटियर पूरे जिले में विभिन्न स्थानों पर मौजूद हैं। जरूरत इस बात की है कि इन वालंटियरों का ओरिएंटेशन इस तरह से किया जाए, ताकि उनके भीतर विविध गुणों का विकास हो सके ।  उन्होंने नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिला में जल्द एक सात दिवसीय ऐसे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाए, जिसमें उन्हें नेहरू युवा केंद्र की स्कीमों के अलावा आपदा प्रबंधन टक्रेकिंग और अन्य गतिविधियों को लेकर भी महत्त्वपूर्ण टक्रेनिंग दी जा सके।  उन्होंने कहा कि चंबा जिला केंद्र सरकार की महत्त्वपूर्ण एस्पिरेशनल जिला योजना में शामिल है। ऐसे में नेहरू युवा केंद्र के वालंटियरों का भी सयि सहयोग इसमें रहना चाहिए। उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिले में कार्यरत वालिंटियरों के आउटपुट की समीक्षा भी निरंतर की जानी चाहिए। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के संयुक्त तत्त्वावधान में एक ऐसे कान्क्लेव के आयोजन के भी निर्देश दिए जिसमें आर्ट, क्रॉफ्ट, स्वरोजगार, आपदा प्रबंधन समेत साहसिक पर्यटन, रोड सेफ्टी,  स्वास्थ्य, जल विद्युत उत्पादन और समन्वित बाल विकास योजनाओं से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी साझा की जा सके। बैठक के दौरान विवेक भाटिया ने स्किल मेले के आयोजन को लेकर भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।  बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल, सहायक आयुक्त उपायुक्त रामप्रसाद शर्मा,  जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार के अलावा जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान, जिला योजना अधिकारी गौतम शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश गुलेरी, युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।