वेस्टइंडीज को दूसरा झटका, लुईस 40 रन बनाकर आउट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 5.5 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 66 रन बनाए हैं. शिमरोन हेटमेयर (2 रन) और ब्रेंडन किंग (19 रन) क्रीज पर हैं. दीपक चहर ने लेंडल सिमंस को आउट कर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया. चहर की गेंद पर सिमंस स्लिप में रोहित शर्मा को कैच दे बैठे. लेंडल सिमंस 2 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. वेस्टइंडीज को हाल ही में अफगानिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से मात दी थी वहीं भारत इसी अंतर से बांग्लादेश को टी-20 सीरीज हरा कर इस सीरीज में उतर रही है. संजू सैमसन और मनीष पांडे को कोहली ने बेंच पर बैठाया. वहीं विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने निकोलस पूरन और कीमो पॉल जैसे खिलाड़ियों को अंतिम-11 में जगह नहीं दी. विराट कोहली के लौटने से टॉप आर्डर में टीम को एक स्थिरता मिली है. उनके अलावा रोहित, लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर ऐसे बल्लेबाज हैं, जो कि किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं.