शिमला से अमित शाह का राहुल गांधी को चैलेंज, बताएं, कहां लिखा है नागरिकता छीनने का प्रावधान*

होम मिनिस्टर अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनौती दी है कि वह बताएं कि सीएए में नागरिकता छीनने का प्रावधान कहां है। अमित शाह शुक्रवार को शिमला में विशाल रैली को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश की जयराम सरकार के दो साल पूरे होने पर जश् न कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट पहुं्रचे अमित शाह ने इस दौरान केंद्र व हिमाचल सरकारों की योजनाएं गिनाईं तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जयराम ठाकुर की जमकर तारीफ की। शाह ने कहा कि हिमाचल वीरभूमि है। चार-चार परमवीर चक्र भी इस प्रदेश को मिले हैं। अमित शाह ने कहा कि इन्वेस्टर मीट में हिमाचल में 85000 करोड़ के एमओयू साइन हुए। दो महीने के भीतर 13 हजार करोड़ आज जमीन पर उतर गए हैं। यही नहीं समस्त हिमाचल में गैस का चूल्हा पहुंचाने का काम आज समाप्त हुआ है।