सड़कें बंद…बिजली गुल…टेंशन फुल

चंबा – पहाड़ सहित माध्यम क्षेत्र बर्फ से लकदक ..मैदान बारिश से तर..जाड़े की ठंड से जीना मुहाल ऐसे माहौल में लोग अब इंद्रदेव से मौसम साफ  रहने की दुआएं मांगने लगे हैं। दो दिनों में चंबा के जनजातीय एवं पहाड़ी क्षेत्रों में हुई रिकार्डतोड़ बर्फबारी एवं मैदानों में बारिश से हाड़ कंपा देने वाली ठंड को सहन कर रहे पहाड़ी जिला चंबा के लोग परेशान हो गए हैं।  बत्ती गुल, सड़कें  बंद व दूरसंचार सेवाएं ठप होने से देहात की गलियां सुन हो गई हैं। वहीं, बाजरों से भी रौनक गायब हो गई हैं। दिहाड़ी लगाकर परिवार को चलाने वालों को रोजी रोटी की चिंता सताने लगी है। उधर, मौसम विशेषज्ञों की माने तो चंबा सहित इसके विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को हल्के बादलों के साथ धूप खिलने की आशंका है। वहीं, दो दिनों तक मौसम पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद है।