सफेद सुनामी… स्कूल बंद…परीक्षाएं भी रद्द

मौसम के तल्ख तेवर देख प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, स्कूल बंद रखने के दिए निर्देश

चंबा –प्रदेश सहित पहाड़ी जिला चंबा में बेरहम होकर बरसे अंबर ने शीतकालीन स्कूलों में चल रही वार्षिक परीक्षाओं के साथ दसवीं एवं जमा दो की प्री-बोर्ड परीक्षाएं रोक दी हैं। इसके अलावा इस बार बोर्ड के अंतर्गत आयोजित की जा रही आठवीं की परीक्षाओं में 13 दिसंबर (शुक्रवार) को आयोजित किए जाने वाले अंतिम एग्जाम में भी मौसम बाधा बन गया है। मौसम के तल्ख तेवर को देखते हुए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर शुक्रवार को विंटर स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर थी, वहीं जिला के जनजातीय एवं अन्य दुर्गम क्षेत्रों में हालात सामन्य होने तक स्कूल बंद रखने की गात कही गई है। उधर जनजताय क्षेत्र पांगी एवं भरमौर की बात करें तो इन क्षेत्रों में डेढ़ से दो फुट बर्फबारी हुई है। वहीं जिला के अन्य दुर्गम एवं पहाड़ी क्षेत्रों में भी एक से डेढ़ फीट बर्फ रिकार्ड की गई है। वहीं खबर लिखे जाने तक  जिला के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी का दौर जारी था। लिहाजा जानजातीय सहित जिला के कई दुर्गम एवं पहाड़ी क्षेत्रों में हालात सामन्य होने में काफी वक्त लग सकता है।