सर्दियों की शुरुआत में ही 18 करोड़ का नुकसान

शिमला – हिमाचल प्रदेश में प्री-विंटर सीजन ने राज्य को 18 करोड़ से अधिक की चपत लगा दी है। प्री विटर सीजन में नुकसान का आंकडा 18 करोड़ 68 लाख 55 हजार तक पहुचं गया है। बरसात के बाद विंटर सीजन में भी राज्य में भारी नुकसान हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह के दौरान मौसम फिर से करवट ले सकता है। हालांकि लाहुल सब-डिवीजन में अभी भी अधिकाशं ग्रामीण मार्ग यातायात के लिए बंद पडे़ हुए हैं। स्पीति में भी 40 ग्रामीण मार्गों में केवल मात्र 16 मार्ग की बहाल हो पाए हैं। राज्य आपदा प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाहुल सब-डिवीजन में सभी 134 ग्रामीण मार्ग यातायात के लिए बंद पड़े हुए हैं। स्पीति में भी 24 के करीब मार्ग ठप हैं। किन्नौर में भी दो मार्ग यातायात के लिए बंद हैं। किन्नौर में अभी कई क्षेत्रों में लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। किन्नौर में नौ के करीब ट्रांसफार्मर अभी भी बंद पड़े हुए हैं। भारी बर्फबारी होने के कारण कई दिन बाद भी महकमे द्वारा इन ट्रांसफार्मरों को रिस्टोर नहीं किया जा सका है। इसके अलावा डोडराक्वार में भी बंद पड़े मार्गों के आठ दिसंबर तक बहाल होने की संभावना जताई जा रही है।