सवा 12 बजे रिज पर पहुंचेंगे अमित शाह

* पूर्व निर्धारित समय से अब एक घंटा देरी से आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा सुप्रीमो

* सभा स्थल से हटाया कल्चरल प्रोग्राम

* उपलब्धियों की दिखाई जाएगी फिल्म

* डेढ़ घंटे तक चलेंगे नेताओं के भाषण

* कॉफी टेबल बुक का होगा विमोचन

* गैस कनेक्शन लाभार्थियों सेे मिलेंगे शाह

* तीन बजे होगी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी

शिमला-अटकलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का शिमला दौरा लगभग तय हो गया है। हालांकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के विपरीत अब केंद्रीय मंत्री एक घंटा देरी से शिमला पहुंचेंगे। शुक्रवार सुबह अमित शाह नई दिल्ली से विशेष विमान में चंडीगढ़ पहुंचेंगे। इसके बाद चंडीगढ़ से अनाडेल के लिए हेलिकॉप्टर सुविधा का प्रयोग किया जाएगा। गृह मंत्रालय से जारी हुए फाईनल टूअर प्रोग्राम के तहत केंद्रीय मंत्री 27 दिसंबर को सवा 12 बजे रिज मैदान पर पहुंचेंगे। इससे पहले उनकी 11 बजे के बाद सभा स्थल पर आने का कार्यक्रम था। उल्लेखनीय है कि जयराम सरकार दो वर्ष के कार्यकाल का जश्न मना रही है। इस दौरान निवेश को धरातल पर उतारने के लिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी भी आयोजित की जा रही है। दो साल के कार्यकाल के जश्न के लिए रिज मैदान में जनसभा रखी गई है। यह कार्यक्रम पहले हिस्से में होगा। दोपहर बाद दूसरा कार्यक्रम पीटरहाफ में ब्रेकिंग सेरेमनी का निर्धारित किया है। इन दोनों ही कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की उपलस्थिति होगी। जाहिर है कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रिज मैदान पर रहेगा। यहां पहुंचने पर अमित शाह जयराम सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित वीडियो स्क्रीनिंग को ऑन करेंगे। हालांकि इससे पहले कल्चरल प्रोग्राम का शैडयूल था। अब सांस्कृतिक कार्यक्रमों को हटाकर वीडियो स्क्रीनिंग को फाईनल किया गया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री हिमाचल सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी करेंगे। इसके बाद जयराम सरकार की गृहिणी सुविधा योजना के अंतिम पांच लाभार्थियों से मुलाकात कर इस योजना की फीडबैक लेंगे। सभी परिवारों को एलपीजी कनेक्शन से जोड़ने पर हिमाचल को इस उपलब्धि के लिए पहले राज्य होने की घोषणा भी अमित शाह करेंगे। इसके बाद डेढ़ घंटे तक नेताओं के भाषण होंगे। दूसरे चरण में पीटरहाफ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित होगी। इस दौरान इन्वेस्टर्स मीट के लिए किए गए प्रयासों की लघु फिल्म दिखाई जाएगी और कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन होगा। सीएम तथा केंद्रीय गृह मंत्री के स्पीच के बाद निवेशकों का सत्कार किया जाएगा।