सीएए, एनआरसी के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा : ममता

कोलकाता – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में रैली निकाली और कहा कि वह इस कानून को राज्य में लागू नहीं होने देंगी। सुश्री बनर्जी ने कहा, “ एनआरसी और सीएए को बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा। अगर आप मुझ पर भरोसा करते हैं, तो याद रखिए हम आपके साथ हैं। इन लोगों को एनआरसी और सीएए को लागू करने के लिए मेरे शव के ऊपर से गुजरना होगा। जब हमने इसके खिलाफ आवाज उठायी थी तो हम अकेले थे लेकिन आज अन्य मुख्यमंत्री भी इसके विरोध में बोल रहे हैं। मैं उन सभी से सीएए का भी विरोध करने की अपील करती हूं।” उन्होंने कहा,“ यह लड़ाई एक जाति या समुदाय की नहीं है। यह लड़ाई हमारी संस्कृति और एकता को बचाने के लिए है। मैं सभी से इसके खिलाफ जन अभियान शुरू करने की अपील करती हूं। अपने खून से पत्र लिखकर राष्ट्रपति भवन को भेजे।” मुख्यमंत्री ने कहा,“ वह राज्य में हिंसा भड़काने की कोशिश कर रहे हैं जिससे वह यहां सेना भेज सकें। असम में लोगों की जानें जा रही हैं। दिल्ली में गोलियां चल रही हैं। हमारे पुलिसकर्मी ज्यादा संगठित हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दलाल इस पार्टी से भी ज्यादा बदतर हैं। बाजार में आग लगी हुई है। चीजों के दाम बढ़ रहे हैं और ये लोग लोगों को बांटने में लगे हुए हैं।”