सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में केरल में 100 हिरासत में

 

 

केरल में मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा को लेकर अब तक 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया। सीएए के विरोध में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया, वेलफेयर पार्टी, केरल मुस्लिम यूथ फेडरेशन, बहुजन समाजवादी पार्टी, एसजीओ तथा सॉलिडरिटी ऑर्गनाइजेशन ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन का आयोजन किया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वाहनों पर पथराव किया और कई जगहों पर सड़क जाम किया, जिसके कारण यातायात बाधित हुई।
सीएए के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के कारण राज्यभर में ट्रेन सेवाएं विलंब से संचालित हो रही हैं तथा निजी वाहन सड़कों से नदारद हैं।राज्य परिवहन निगम की कुछ बसें संचालित हो रही है, लेकिन कई जगहों पर सीएए के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के कारण बस सेवाएं बंद हैं।