सूर्यास्त के बाद राफ्टिंग पर ज़ोर

कुल्लू – ब्यास नदी में नियमों को ताक पर रखकर पर्यटकों को राफ्टिंग करवाने का सिलसिला जारी है। नियमों की अवहेलना ही नहीं, बल्कि पर्यटकों की जान से खिलवाड़ कर पैसा कमाने के चक्कर में राफ्ट इस कार्य डटे हुए हैं। इसका खुलासा पुलिस की दबिश में हुआ। शनिवार शाम को सूर्यास्त होने के बाद भुंतर क्षेत्र में ब्यास की लहरों में पर्यटकों को राफ्टिंग करवाई जा रही थी। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और नियमों को ठेंगा दिखाने वाले पायलट पर कार्रवाई की। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि  सूर्यास्त के दौरान भी राफ्टिंग गतिविधियों को  करवाया जा रहा था। भुंतर पुलिस की टीम ने एक राफ्ट को जब्त किया। वहीं, पायलट के साथ-साथ राफ्ट संचालक पर कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि आगामी कार्रवाई का चालान डीटीओ कुल्लू को भेजा गया है।