सूर्य ग्रहण के बाद हजारों ने लगाई डुबकी।

करसोग। विश्व विख्यात धार्मिक तीर्थ एवं पर्यटक स्थल तत्तापानी में आज सूर्य ग्रहण के बाद पुण्य स्नान करने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी रही। तत्तापानी में पुण्य स्नान का अपना एक महत्त्व है, जिसमें प्रदेश भर से आए हुए लोगों द्वारा तुला दान करते हुए पूजा अर्चना की तथा सूर्य नमस्कार भी किया। गौरतलब है कि जमदग्नि ऋषि की तपोस्थली तत्तापानी में धार्मिक दृष्टि से तुलादान व पुण्य स्नान हजारों लोगों की आस्था का प्रतीक माना जाता है। तत्तापानी से विद्वान पंडित भक्ति प्रकाश शर्मा ने बताया कि धार्मिक स्थल तथा पानी में ऐसे धार्मिक मौकों पर श्रद्धालु प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पहुंचते हैं, जो गर्म पानी के प्राकृतिक चश्मा में डुबकी लगाकर स्वयं को धन्य मानते हैं