स्कॉलरशिप आवेदन दो बार वैरिफाई

2019-2020 के आवेदनों पर शिक्षा विभाग की शर्त

शिमला – केंद्र व राज्य सरकार की स्कॉलरशिप योजना का फायदा छात्रों को अब नेशनल सेंटर पोर्टल से ही मिलेगा। शिक्षा विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं शिक्षण संस्थानों को अवगत करवा दिया है कि वजीफे की सभी योजनाओं का फायदा लेने के लिए छात्रों को केंद्र सरकार के एनसीपी पोर्टल का सही तरीके से इस्तेमाल करना होगा। शिक्षा विभाग ने जारी अधिसूचना में कहा है कि शिक्षण संस्थानों को एनसीपी पोर्टल में छात्रों का रिकार्ड डालने से पहले वैरिफाई करना होगा। संस्थानों से छात्रों के रिकार्ड वैरिफाई होने के बाद जिला के नोडल अधिकारी भी इसे अपने स्तर पर चैक करेंगे। उसके बाद वजीफा पात्र छात्रों के आवेदनों को एनसीपी पोर्टल पर डाला जाएगा। बता दें कि शिक्षा विभाग वर्ष 2019-20 के छात्रों को छात्रवृत्ति केंद्र व प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के तहत ही जारी करेगा। विभाग के अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि जब भी शिक्षण संस्थान वजीफे के लिए एनसीपी पोर्टल पर आवेदन करें, तो इस बात का ध्यान रखा जाएं कि शिक्षण संस्थान का नाम, रिन्यू स्कॉलरशिप, फ्रेश स्कॉलरशिप और अमाउंट भी फॉर्म पर भरना होगा।