स्वामी चिन्मयानंद को ब्लैकमेल करने की आरोपी छात्रा रिहा होकर जेल से बाहर आई

शाहजहांपुर – चिन्मयानंद केस में रंगदारी के आरोप में जेल में बंद छात्रा बुधवार शाम जेल से रिहा कर दी गई। इसके बाद वह नगर उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार में परिजनों के साथ मंदिर गई। कोर्ट ने उसकी रिहाई का परवाना बुधवार शाम को जेल भेज दिया था। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद छात्रा को 6 बजकर 18 मिनट पर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। चिन्मयानंद केस में छात्रा की गिरफ्तारी 25 सितंबर को उसके घर से की गई थी। इसके बाद अभी 1 सप्ताह पूर्व हाईकोर्ट से छात्रा की जमानत मंजूर हुई, इसके बाद जमानत लेने वालों का सत्यापन कराने की औपचारिकता हुई। औपचारिकता बुधवार को तब पूरी हुई जब जमानतदारों की आख्या थानों से लेकर कोर्ट पहुंची, इसके बाद कोर्ट ने जेल को परवाना भेजा, जिसमें उसे रिहा किए जाने संबंधी आदेश थे।