हरियाणा में बिजली वितरण में 12.5 फीसदी कमी

चंडीगढ़ – हरियाणा के बिजली तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री  रणजीत सिंह ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में प्रदेश में बिजली वितरण कंपनियों के सकल तकनीकी एवं वाणिज्यिक घाटे एटी एंड सी लॉस में 12.5 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी आई है। मार्च 2019 में एटी एंड सी लॉस 17.45 प्रतिशत रहा जबकि मार्च 2024 तक इसे कम करके 14.53 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य है। बिजली मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 95.96 करोड़ रुपए की लागत से 11 केवी और 33 केवी की 2539 खतरनाक लाइनों को चिन्हित किया गया है। इनमें से 595 लाइनों को शिफ्ट किया जा चुका है जबकि शेष का कार्य उच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है।