हार्दिक को हटाने नहीं जुटा

आलराउंडर की जगह भरने के सवाल पर शिवम दुबे का जवाब

हैदराबाद युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कहा कि वह भारत की टी-20 टीम में हार्दिक पांड्या की जगह लेने की कोशिश में नहीं जुटे हैं, लेकिन निश्चित रूप से मिलने वाले मौके का फायदा उठाने का प्रयास करेंगे। पांड्या पीठ की चोट के कारण एक महीने से टीम से बाहर हैं, जिसकी इंग्लैंड में सर्जरी की जरूरत पड़ी। वह इस समय रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, जिसके कारण ही शिवम का टीम में जगह बनाने का रास्ता बना और अब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीमित ओवर की सीरीज की तैयारियों में जुटे हैं, जो यहां शुक्रवार को पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय के साथ शुरू हो रही है। मुंबई के इस ऑलराउंडर ने अभी तक तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जो सभी बांग्लादेश के खिलाफ थे, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर तीन विकेट था। यह पूछने पर कि क्या वह हार्दिक को टीम से बाहर करने की कोशिश में हैं तो शिवम ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह हार्दिक को हटाने का मौका है, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे मौका मिला है और मैं अपने देश के लिए अच्छा करने का प्रयास करूंगा। मुझे अपने देश के लिए काम करना है और मैं इसे बेहतर तरीके से करने की कोशिश करूंगा।