हिमाचली खिलाडि़यों ने जीते 14 मेडल

दिल्ली में नेशनल मास्टर्ज गेम्स में कमाल; पांच स्वर्ण, तीन रजत और छह कांसे कब्जाए

 कुनिहार –हिमाचल प्रदेश मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के खिलाडि़यों ने दिल्ली के अक्षरधाम स्टेडियम में आयोजित नेशनल मास्टर्ज गेम्स में खूब दबदबा रहा। इस प्रतियोगिता में एसोसिएशन के 10 एथलीट्स सहित विभिन्न स्पर्धाओं के 40 खिलाडि़यों नें भाग लिया। इस अवसर पर एथलेटिक्स में हिमाचल प्रदेश के एथलीट्स ने पांच गोल्ड मेडल, तीन सिल्वर मेडल व छह कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया। 5000 मीटर में सुखराम सोलन ने 30 से 40 आयु वर्ग में गोल्ड, उपेंद्र शर्मा ने 40 से 50 आयु वर्ग में गोल्ड मेडल तथा चंद्र देव ठाकुर ने 50 प्लस आयु वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया, जबकि पांच किलोमीटर पैदल चाल में अनिल पठानिया ने 30 से 40 आयु वर्ग में कांस्य पदक, 1500 मीटर रेस में सुखराम ने 30-40 वर्ष आयु वर्ग में गोल्ड मेडल, उपेंद्र शर्मा ने 40 से 50 वर्ष आयु वर्ग में गोल्ड मेडल एवं अमर सिंह ने 50 प्लस आयु वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया, जबकि 800 मीटर रेस में अमर सिंह ने 50 प्लस आयु वर्ग में रजत पदक, 400 मीटर रेस में चंद्रदेव ठाकुर ने 50 प्लस आयु वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही अनिल पठानिया ने 30 से 40 वर्ष आयु वर्ग में डिसकस थरो में सिल्वर मेडल एवं शॉटपुट में गोल्ड मेडल, रमेश वालिया ने जैवलिन में सिल्वर एवं डिस्कस में कांस्य पदक हासिल किया।