10वीं-12वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम आज से

परीक्षाओं का ऑनलाइन डैशबोर्ड पर डाला जाएगा रिजल्ट

 शिमला –हिमाचल के सरकारी स्कूलों मेें सात दिसंबर से दसवीं व बारहवीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। बोर्ड की फाइनल परीक्षाओं से पहले यह प्री बोर्ड की परीक्षा काफी अहम मानी जा रही है। इसी के तहत शुक्रवार को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रदेश में आयोजित की जाने वाली प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा के लिए सभी जिलों के उपायुक्तों और शिक्षा विभाग के जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस की। सभी जिलों ने उन्हें इन परीक्षाओं की तैयारियों की जानकारी दी और आश्वासन दिया कि विद्यार्थियों की उत्तीर्ण प्रतिशतता में सुधार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि प्रदेश में पहली बार प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक कमजोरियों का आकलन और बोर्ड परीक्षाओं के लिए उनमें सुधार लाना है। प्री-बोर्ड परीक्षाएं सात दिसंबर से 20 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। शिक्षा विभाग के प्रवक्ता के अनुसार सभी जिलों से प्री-बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की सूचना एकत्र कर इसे ऑनलाइन डेशबोर्ड पर प्रकाशित किया जाएगा। एक बटन दबाने से सभी विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षक और सरकारी कर्मचारी राज्य, जिला और स्कूल स्तर के परिणामों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्री-बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों के आधार पर विद्यार्थियों की परीक्षाओं की तैयारियों में सुधार के लिए सभी स्कूल एक योजना तैयार करेंगे। इसके अतिरिक्त, जहां भी आवश्यक होगा, शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों का दौरा कर परीक्षाओं की तैयारियों में सुधार के लिए सहयोग प्रदान करेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि शिक्षकों व विद्यार्थियों के प्रयासों और कठिन परिश्रम के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में 10वीं व 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने की प्रतिशतता 80 प्रतिशत रहने की आशा है।