108 पीजीटी, 20 हेडमास्टरों को प्रोमोशन

हरियाणा सरकार ने दिया तोहफा, लंबे समय से मुखिया विहीन चल रहे सरकार विद्यालयों को मिलेगी राह

पंचकूला – मुखिया विहीन चल रहे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग ने 108 पीजीटी व 20 हेडमास्टरों को प्राचार्य पद पर पदोन्नति दी है। वर्ष 1995 में भर्ती हुए पीजीटी ने विभाग के आदेश के बाद अपने स्कूल से रिलीविंग लेकर डीईओ कार्यालय में स्टेशन की इंतजार में हैं। ऑपशन के आधार पर ऑनलाइन काउंसिलिंग या फिर एमआइएस पोर्टल के अंतर्गत सभी को जल्द स्टेशन अलॉट करने की बात की जा रही है, जबकि एमआइएस पोर्टल फिलहाल बंद पड़ा है। उच्चाधिकारियों के अगले आदेश तक सभी पदोन्नत हुए शिक्षक डीईओ कार्यालय में तैनात रहेंगे। दूसरी तरफ स्कूलों से शिक्षकों के रिलीव होने के कारण बच्चों का सिलेबस बीच में छूट गया है। पदोन्नत शिक्षक अंबाला, पानीपत, यमुनानगर, हिसार, सोनीपत, गुरुग्राम, रोहतक, जींद, करनाल, पंचकूला, भिवानी, फतेहबाद, कुरुक्षेत्र, कैथल, सिरसाए महेंद्रगढ़, रेवाड़ी व झज्जर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में तैनात थे। उक्त लिस्ट में करनाल के 12 शिक्षकों के रिलीव होने के कारण स्कूलों में बच्चों का सिलेबस पूरा कराने के लिए प्राचार्यों को हाथ-पांव मारने पड़ रहे हैं। 27 नवंबर को जारी पत्र के अनुसार पोस्ट ग्रेजुएट टीचर व हेडमास्टर (रेस्ट ऑफ हरियाणा केडर) को प्राचार्य पद के लिए तरक्की दी है।