15 दिन में बिल न भरा तो कटेगी बिजली

चंबा – बिजली बोर्ड उपमंडल-दो ने 567 डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर रेड सिग्नल दिखा दिया है। इन डिफाल्टरों में घरेलू व कार्मिशयल उपभोक्ताओं के अलावा सरकारी कार्यालय शामिल हैं। बिजली बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में पंद्रह दिनों के भीतर लंबित बिलों के भुगतान की बात कही गई है। अन्यथा बिना किसी पूर्व सूचना के डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे। बिजली बोर्ड की इस कड़ी कार्रवाई से डिफाल्टर उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। बिजली बोर्ड उपमंडल-दो के सहायक अभियंता हरि सिंह ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार बिजली बोर्ड उपमंडल दो की ओर से चिन्हित 567 डिफाल्टर उपभोक्ताओं से करीब सवा चौदह लाख रुपए की राशि उगाही जानी है। इसमें घरेलू व कार्मिशयल उपभोक्ताओं से सात लाख 82 हजार 999 रुपए और सरकारी कनेक्शन की राशि छह लाख 36 हजार 415 रुपए हैं। मगर लंबे अरसे से इन उपभोक्ताओं व सरकारी कनेक्शनधारकों ने बिल जमा नहीं करवाया है। उपभोक्ताओं की लेटलतीफी को देखते हुए ही अब बिजली बोर्ड ने इन डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का फैसला लिया। इसके तहत डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर पंद्रह दिनों के भीतर लंबित बिल राशि जमा करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं। नोटिस में उल्लेखित अवधि में बिल राशि जमा न होने पर डिफाल्टरों के बिजली कनेक्शन काटने को टीमें फील्ड में उतार दी जाएंगी। उधर, बिजली बोर्ड उपमंडल- दो के सहायक अभियंता हरि सिंह ने बताया कि 567 डिफाल्टरों को नोटिस जारी कर पंद्रह दिनों के भीतर बिल राशि जमा करवाने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि डिफाल्टरों के अरसे तक बिल न जमा करवाने के चलते बिजली बोर्ड यह कार्रवाई करने जा रहा है।