15 साल बाद भी पक्की नौकरी नहीं

चंबा – जलवाहक संघ की चंबा जिला इकाई की बैठक का आयोजन रविवार को मुख्यालय में किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ की प्रधान इंद्रो देवी ने की। बैठक में वक्ताओं ने चौदह वर्ष का सेवाकाल पूरा कर चुके जलवाहकों को नियमित न किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई गई। हालांकि संघ का तर्क है कि हाल ही में सरकार ने 15 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण करने वाले जलवाहकों को नियमित करने के आदेश भी जारी किए हैं, लेकिन विभागीय स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो पा रहा है। संघ का कहना है कि अगर एक माह के भीतर 14 वर्ष का सेवाकाल पूरा करने वाले जलवाहकों को नियमित करने की प्रक्रिया आरंभ न की गई तो उन्हें हक पाने के लिए मजबूरन आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी। वक्ताओं ने कहा कि जलवाहकों की सेवाएं नियमित न होने से उन्हें महंगाई के इस दौर में परिवार के पालन पोषण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वक्ताओं ने कहा कि नियमितिकरण को लेकर सरकार की ओर से आदेश जारी होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई न होने से वे काफी मायूस हैं। उन्होंने कहा कि वे नियमितिकरण का तोहफा मिलने पर नजदीकी जिलों में भी सेवाएं देने को तैयार हैं।